मसाला चाय / Masala Chai Recipe / Indian Chai / भारतीय मसाला चाय – बरसात की छमछम बरसती बुँदे और इस बारिश की बूंदों के साथ ठंडी-ठंडी हवाए जब शरीर को हल्के से छु कर निकलती हैं, ऐसे में अगर दोस्तों या फॅमिली के साथ बैठकर गरमा-गरम चाय मिल जाए तो सबके दिल से एक ही आवाज निकलती हैं - वाह क्या चाय हैं| ठंडा खुशनुमा मौसम और चाय की चुस्की हर किसी के दिल को भाती हैं| उसमे भी अगर अपनी मनपसंद कड़क भारतीय स्पेशल मसाला चाय हो तो बारिश में चाय पिने का मजा दोगुना हो जाता हैं| Masala Chai ना केवल स्वाद में लाजवाब होती हैं, बल्कि इसके देसी मसालें शरीर को गर्माहट और उर्जा प्रदान करते हैं| फिर चाहें वह मंद-मंद बारिश हो या सर्दियों के दिनों की कपकपाती ठंडी गरम-गरम Masala Chai की चुस्की दिल को एक सुकून और गर्माहट दे जाती हैं| Masala Chai भारत के लगभग हर घर में सुबह का हिस्सा हैं, मानों जैसे चाय के बिना भारत के लोगों की सुबह ही नही होती| वैसे यह बात भी उतनी ही सच हैं, की जब हम सुबह उठते हैं और दिनभर काम करके थक जाते हैं, तो हमें दिनभर की ताजगी और एनर्जी देने के लिए चाय की एक चुस्की ही काफी होती हैं| इसमें मौजूद मसालें इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के साथ-साथ पाचन को भी बेहतर बनाते हैं| आइए जानते हैं इस मसाला चाय की पारंपरिक और आसान रेसिपी को|
सर्विंग (Serving) : 2 लोगों के लिए
कुल समय (Total Cooking Time) : 15 मिनट
- तैयारी का समय : 5 मिनट
- पकाने का समय : 10 मिनट
सामग्री :-
- 1 कप पानी
- 1 कप दूध
- 2 छोटा चम्मच चायपत्ती
- 2-3 छोटा चम्मच चीनी (या स्वाद के अनुसार)
- 1 छोटा टुकड़ा अदरक (कुटा हुआ)
- 2-3 कुटी हुई इलायची (कुटी हुई)
- 1 इंच टुकड़ा दालचीनी
- 2-3 लौंग
- 2-3 दाने काली मिर्च (कुटी हुई – वैकल्पिक)
मसाला चाय बनाने की विधि :-
- एक पतेली में पानी डालें और उसमे कुटा हुआ अदरक, दालचीनी, कुटी हुई इलायची छिलका सहित, लौंग और कुटी हुई काली मिर्च डालकर मध्यम आंच पर उबाले|
- जब पानी अच्छी तरह से उबलने लगे और मसालों की खुशबु आने लगे तब इसमें चायपत्ती डालकर 1-2 मिनट उबलने दें|
- उबलने के बाद इसमें दूध डालें और फिर से 2-3 मिनट के लिए धीमी आंच पर उबालें| अब इसमें चीनी डालकर एक और बार धीमी आंच पर ही उबलने दें, जब तक चाय में अच्छा रंग और सुगंध ना आ जाए|
- चाय को छानकर कप में डालें और गरमा-गरम मसाला वाली चाय सर्व करें| चाय के साथ आप नमकीन भी खा सकते हैं – जैसे, समोसा, मठरी, चिवड़ा, क्रिस्पी मूंगफल्ली, किसी भी चीजो के साथ आप इसे सर्व करे, ब्रेकफास्ट या श्याम का चाय नाश्ता एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन|
पोषक तत्त्व :-
- कैलोरी (Calories) – 90-100 kcal
- कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrates) - 15 ग्राम
- प्रोटीन (Protein) - 2 ग्राम
- फैट (Fat) - 3 ग्राम
- कैल्शियम (Calcium) - 80 मिलीग्राम
- एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidents) - भरपूर मात्रा
मसाला चाय पिने के लाभ (Health Benefits of Masala Chai) :-
निष्कर्ष :-
उपयोगी टिप्स :-
- पानी में मसालें डालते समय सारे मसालें को दरदरा कूट कर ही डालें, ताकि उनका पूरा स्वाद चाय में आ जाए|
- मसाला डालते समय मसालों की मात्रा का संतुलन बनाए रखे ज्यादा मसाला डालने से चाय का स्वाद थोडा कडवा हो सकता हैं|
- चाय बनाते समय यह सब साबुत मसाला डालने से अच्छा विकल्प हैं की आप चाय मसाला पाउडर पहले से ही बनाकर कुछ दिनों के लिए स्टोर कर सकते हैं आपका समय बचेगा|
- अगर आप थोडा हेल्दी वर्जन चाहते हैं तो चीनी की जगह पर गुड़ का इस्तेमाल करें|
- सारे मसाले चाय में जितने अच्छे से उबलेंगे चाय का स्वाद उतना ही अच्छा आएगा|
- चाय को गाढ़ा करने के लिए और अच्छा रंग लेन के लिए चाय को धीमी आंच पर ही ज्यादा देर तक उबालें इससे चाय का स्वाद और रंग दोनों ही अच्छा आएगा|
0 टिप्पणियाँ